हेमंत शर्मा,रायपुर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सुबह आठ बजे से ‘बच्चा-बच्चा गांधी’ थीम पर एक हजार बच्चे बापू की वेशभूषा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहर के जयस्तंभ चौक से गांधी मैदान तक पदयात्रा निकाली. पदयात्रा के दौरान जगह-जगह पर इनका स्वागत किया गया. उसके बाद गांधी मैदान स्थित गांधी की प्रतिमा का मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण किया. गांधी मैदान में ही बापू के भजनों को सुना जा रहा है. इस दौरान प्रभारी पीएल पुनिया और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई कांग्रेस नेता शामिल रहे.

मुख्यमंत्री भूपेश ने भाषण देते हुए कहा कि गांधी के वेशभूषा में उपस्थित सभी बच्चों का स्वागत करता हूं. वरिष्ठ नेताओं और मौजूद लोगों का भी स्वागत किया. गांधी जी को याद करने के लिए जिन्होंने आज ये किया है उन सब को बधाई और शुभकामनाएं दी. आज हम सब संकल्प ले बापू सत्य है, उनके मार्ग पर चलते हुए भारत का जो सपना देखा था उनको हम सब पूरा करें. हम सबको भारत के निर्माण के साथ छत्तीसगढ़ का भी निर्माण बापू के रास्तों पर चलकर करना होगा.

उन्होंने कहा कि पूरे दुनिया में गांधी जी की जयंती मनाई जा रही है. जिन्होंने शांति और अहिंसा सत्य का रास्ता बतलाया है. आज छग के राजधानी में बच्चा बच्चा गांधी इस कार्यक्रम में जयस्तम्भ चौक से लेकर गांधी मैदान तक पदयात्रा बच्चों के साथ हमने की है. ये बच्चे गांधी के वेशभूषा में है. बहुत सुंदर दृश्य है, जो संदेश गांधी जी ने दिया था आज वही संदेश हमारे बच्चे देश और दुनिया को दे रहे है. शांति, अहिंसा और सत्य का कोई विकल्प नहीं है.

सांसद पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बच्चों-बच्चों को महात्मा गांधी की वेशभूषा में देखकर अच्छा लग रहा है। महात्मा गांधी का सपना तभी पूरा होगा जब हम सत्य और अहिंसा पर आधारित समाज का निर्माण करेंगे। केवल देश ही नहीं बल्कि अनेक अन्र्तराष्ट्रीय आंदोलनों ने अपने अन्याय और भेदभाव के विरूध्द महात्मा गांधी के सिध्दांतों और आर्दशों से प्रेरणा ली। छत्तीसगढ़ शासन महात्मा गांधी के आदर्शाें के अनुरूप आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जयस्तंभ चैक में महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण किए हुए नन्हें मूकबधिर बालक हनी को अपने गोद में उठा लिया. मुख्यमंत्री ने मूकबधिर स्कूल कोपलवाणी में कक्षा पहली मेें पढ़ने वाले इस बालक को काफी देर तक उसे अपने गोद में रखा और उसे अपना आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य कामना की.

गांधी के जन्मदिन के अवसर पर राज्य भर में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, यूनिवर्सल पीडीएस स्कीम और मुख्यमंत्री वार्ड योजना का शुभारंभ कर रही है.

इसके बाद 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक धमतरी जिले के कण्डेल से रायपुर तक पदयात्रा आयोजित की जाएगी. इसे ‘गांधी विचार यात्रा’ का नाम दिया गया है. इस पदयात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित बड़ी संख्या में प्रदेश के जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल होंगे.