हर्षराज गुप्ता, खरगोन। खरगोन शहर में हिंदू एकता और समरसता का भव्य नजारा देखने को मिला। दाता हनुमान मंदिर बस्ती के द्वारा शहर के राधाकुंज परिसर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां हजारों की संख्या में हिंदू समाजजन एक मंच पर नजर आए। कार्यक्रम के माध्यम से हिंदू एक है का संदेश दिया गया।

करीब चार घंटे तक चले इस हिंदू सम्मेलन में हिंदू समरसता और संस्कृति को लेकर संदेश दिए गए। कार्यक्रम के बाद सभी समाजजनों ने एक साथ बैठकर सामूहिक भोजन भी किया। सम्मेलन के दौरान हिंदू संस्कृति से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई।
महापुरुषों के चित्र, भारत के तीर्थ स्थल, रंगोली और पौराणिक कथाओं के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में नगर का माहौल पूरी तरह भगवामय नजर आया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


