रायपुर. राज्य के एक मंत्री के स्टेनो के खाते से हजारों रुपये पार होने से हड़कम्प मच गया है. इस घटना की शिकायत स्टेनो ने थाने में दर्ज कराई है. स्टेनो की माने तो उसके खाते से आनलाइन ठगी की गई है.पीड़ित का नाम रमेश कुमार ​विनायक बताया जा रहा है, जो कि नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अमर अग्रवाल के यहां स्टेनो के पद पर कार्यरत है.

रमेश का कहना है कि उसके पास एक सप्ताह से कोई व्यक्ति फोन करके परेशान कर रहा था, उस व्यक्ति ने रमेश से यह कहकर क्रेडिट कार्ड नम्बर मांगा कि उसका कार्ड बन्द हो गया है. इस तरह बार बार फोन आने के बाद रमेश ने फोन करने वाले व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड का नम्बर बता दिया. उसके बाद से ही अज्ञात व्यक्ति द्वारा रमेश के क्रेडिट कार्ड से चार बार में 25 हजार रूपये आॅनलाइन पार कर दिये गये. पहली बार में 10 हजार और 3 बार मे 5-5 हजार निकाल लिये गये. ठगी का शिकार होने के बाद रमेश ने इस पूरे मामले की शिकायत सिविल लाईन थाने में की.शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.