सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। बूढ़ापारा धरना स्थल पर सफ़ाई कर्मचारी महासंघ का धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें हजारों की संख्या में सफाई कर्मी धरना स्थल पर पहुंचे हैं. संवैधानिक अधिकार को हासिल करने एवं नौ सूत्री माँगो को लेकर प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. अपनी मांगों को लोगों ने जमकर नारेबाजी की है.सफाई कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन के बाहर ध्यान आकर्षण रैली भी निकाली जाएगी.
भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी जनमेजय सोना ने बताया कि अपने संवैधानिक अधिकार और शासन प्रशासन द्वारा सफाईकर्मियों को लगातार ठगा जा रहा है जो हाईकोर्ट का फैसला है. जो नियम कहता है उसके अनुसार अपने हक़ के लिए आज ध्यानाकर्षण रैली कर रहे हैं. यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की गई तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे.
वही सफाई कर्मचारी संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता बकसेरिया ने बताया कि पहले हमें सरकारी नौकरी मिलती थी लेकिन अब उसको बंद कर दिया गया है. हमें ठेकेदारों के हाथों में कठपुतली बना दिया गया है. हमें किसी भी तरह की सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है. चाहे बीमा की बात करें, ESI की बात हो तो इस तरह अपनी माँगो को लेकर आज धरना प्रदर्शन कर ध्यानाकर्षण रैली निकालेंगे.