स्पोर्ट्स डेस्क. पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. शिखर धवन इसी टीम का हिस्सा थे. पंजाब किंग्स के लिए टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जब वह घर पहुंचे तो धवन के पिता ने पहले उन्हें थप्पड़ मारे और फिर जमीन पर गिराकर लातों की बौछार कर दी. शिखर ने अपनी धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस शिखर के प्रति सहानुभूति जताने की बजाय हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं.
जानिए क्या है पूरा माजरा?
शिखर की जिंदगी में जो भी चल रहा होता है, वह इंस्टाग्राम रील्स पर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. शिखर धवन ने जो वीडियो शेयर किया है, वह सिर्फ मस्ती-मजाक का हिस्सा है. इसमें उनके पूरे परिवार ने एक्टिंग की है. पिता तो काला चश्मा लगाकर पूरे रंग में नजर आ रहे हैं. परिवार के अन्य लोग भी अलग-अलग अंदाज में भूमिका निभा रहे हैं.
शिखर ने वीडियो के साथ लिखा – नॉक आउट में न पहुंचने पर पिता ने मुझे नॉक आउट कर दिया. वीडियो में एक शख्स पुलिस की वर्दी में भी नजर आ रहा है, हालांकि वह शिखर के पिता को रोकने का प्रयास बिल्कुल भी नहीं कर रहा.
टी-20 टीम से भी बाहर
आईपीएल के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है. 9 जून से शुरू होने जा रही इस घरेलू सीरीज में शिखर धवन को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया, क्योंकि चर्चा थी कि उन्हें कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन केएल को टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है.
शानदार रहा था सीजन
भले ही शिखर धवन की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई, लेकिन उनके लिए मौजूदा सीजन शानदार गुजरा. उन्होंने 14 मैचों में 122.74 के स्ट्राइक रेट से कुल 460 रन बनाए, जिसमें नाबाद 88 रन सर्वाधिक निजी स्कोर रहा है. शिखर ने इस दौरान 47 चैके और 12 छक्के लगाए. आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में धवन छठे नंबर पर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक