मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में उन पर एसिड हमला किये जाने की धमकी दी गई है। सांसद नवनीत राणा के साथ ही उनके पति और बडनेरा विधायक रवि राणा को भी धमकी दी गई है। सांसद और उनके पति को यह धमकी भरा पत्र दिल्ली के नॉर्थ एवन्यू स्थित उनके फ्लैट पर शिवसेना के लेटर पैड पर मिला है। सांसद की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
उनको जो पत्र मिला है उसमें कहा गया है कि वे उद्धव ठाकरे और शिवसेना से आठ दिन के भीतर माफी मांग लें। इसके साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है कि जिस चेहरे का गर्व है उस चेहरे पर एसिड फेंका जाएगा। पत्र लिखने वाले का कहना है कि राणा शिवसेना को कोसते रहती हैं।
मामले में राणा ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। अब मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है।