Bihar News: बिहार में आज शुक्रवार 12 सितंबर को सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। दरअसल, पाकिस्तान से जुड़े एक सोशल मीडिया हैंडल से राज्य को बम धमाकों से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी में साफ लिखा गया है कि शाम 4 बजे कई सार्वजनिक स्थलों पर ब्लास्ट किए जाएंगे।

सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी

धमकी सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सख्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस गश्त तेज कर दी गई है और हर आने-जाने वाले संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है।

बम निरोधक दस्ते तैनात

सुरक्षा के मद्देनजर बम निरोधक दस्तों को तैनात किया गया है। हर जगह जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पहले भी मिली हैं धमकियां

गौरतलब है कि हाल के दिनों में बिहार को लगातार ऐसी धमकियां मिल रही हैं। कुछ दिन पहले पटना सिविल कोर्ट और पटना साहिब गुरुद्वारा को उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। हालांकि जांच में अब तक कोई संदिग्ध सामान या व्यक्ति नहीं मिला है।

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। नेपाल सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें- ‘बेशर्मी पर उतरी कांग्रेस’, शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान, कहा- गाली देने के बाद अब AI वीडियो बनाकर किया गया PM मोदी की मां का अपमान