IRCTC Tour Package News: नए साल पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं दूर और खूबसूरत वादियों में घूमने का प्लान बनाते हैं, लेकिन कई बार किफायती बजट ना होने की वजह से प्लान बंध जाता है. हालांकि, अगर आप इस साल किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए महज 3,000 रुपए में टूर पैकेज पेश किया है.

यह पैकेज आपको आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से अरकू घाटी घूमने का मौका दे रहा है. अरकू घाटी विशाखापत्तनम जिले का एक हिल स्टेशन है. यह झरनों, धारियों और कॉफी के लिए प्रसिद्ध है. इस टूर के तहत आप बोरा गुफा, ट्राइबल म्यूजियम और कई पर्यटन स्थलों को देख सकेंगे. इसके साथ ही पैकेज के तहत आपको कई सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी. Read more – Video : एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए Kiara Advani और Sidharth Malhotra, नए साल का जश्न मनाने निकला कपल!

कितने दिन का पैकेज होगा

आईआरसीटीसी ने इस टूरिस्ट पैकेज को सिर्फ एक दिन के लिए पेश किया है. इस एक दिन के पैकेज में आप विशाखापट्टनम से अरकू तक ट्रेन से सफर करेंगे. ट्रेन संख्या 18551 से आप विशाखापत्तनम स्टेशन से अरकू जाएंगे. यह ट्रेन यहां से रोज निकलती है, जो दो जनवरी से नए साल पर चलेगी.

यात्रियों को क्या सुविधाएं दी जाएंगी

अरकू पहुंचने के बाद यात्रियों के लिए कैब की व्यवस्था की जाएगी. यहां से यात्रियों को जनजातीय संग्रहालय एवं उद्यान देखने ले जाया जाएगा. दोपहर का भोजन भी आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान किया जाएगा. ठहरने की व्यवस्था नहीं की गई है. रास्ते में आप अनंतगिरी कॉफी प्लांटेशन, गैलीकोंडा व्यू पॉइंट और बोराकावेस जा सकते हैं. Read More – नए साल से पहले विमान कंपनियों ने किराया दोगुना बढ़ाया …

किराया कितना है

ईसी क्लास में यात्रा करने वाले प्रति व्यक्ति को 3060 रुपए देने होंगे. एक बच्चे का किराया 2670 रुपए होगा. स्लीपर क्लास का किराया 2385 रुपए प्रति व्यक्ति और बच्चों के लिए 2015 रुपए होगा. 2एस क्लास का 2185 रुपए और बच्चे के लिए 1815 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा.

कैसे बुक करें

बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप पर जा सकते हैं. आप इन नंबरों पर 8287932318, 0891250069 पर कॉल करके भी बुकिंग करा सकते हैं. सुविधाओं में कैब, नाश्ता और दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही प्रवेश के लिए पास आदि की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.