हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) को एक बार फिर उड़ाने की धमकी मिली है। डायरेक्टर के MAIL पर अज्ञात शख्स ने धमकी भेजते हुए लिखा “हम इंदौर एयरपोर्ट पर बम रखने वाले हैं”। धमकी मिलते ही एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया और BDS (Bomb Defusal Squad) की टीम ने पहुंचकर जांच करना शुरु कर दिया। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ जिसके बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली।
SP की टीम ने जुए के अड्डे पर मारा छापा: थाना प्रभारी और SI लाइन अटैच, जानिए वजह
दरअसल इंदौर एयरपोर्ट के मेल apdindore.aai.aero पर आरोपी ने nobody.dizum.com से देवी अहिल्या एयरपोर्ट के डायरेक्टर को मेल किया जिसमें “हम इंदौर एयरपोर्ट पर बम रखने वाले हैं…” लिखा था। इसके बाद एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी थाने में दी। एरोड्रम पुलिस ने उनकी शिकायत पर किया केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि पिछले 3 महीने में इंदौर एयरपोर्ट को तीन बार बम से इंदौर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह किसकी साजिश है।
एडिशनल एसीपी आलोक शर्मा कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 507 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस ईमेल के जरिए आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कई बार ऐसे धमकी भरा मेल आता रहता है और हम उसे प्राथमिकता से लेते हुए कार्रवाई करते हैं। यह जनता की सुरक्षा का मुद्दा है। इस संबंध में आवश्यक ड्रिल की जाती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक