Threat To Army Jawan In West Bengal: जम्मू-कश्मीर में तैनात भारतीय सेना (Indian Army) के पैरा कमांडो के पश्चिम बंगाल के हुगली जिले स्थित घर के बाहर एक धमकी भरा पोस्टर मिला है। पोस्टर में हाथ से लिखा एक नोट है, जिस पर “गौरव एर मुंडू चाय” (गौरव का सिर चाहिए) और “पाकिस्तान जिंदाबाद” जैसे संदेश लिखे हैं। जवान गौरव मुखर्जी को दिए धमकी में लिका है कि हिंदुओं (Hindus) को बचाओगे तो हम तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे और बंगाल को बांग्लादेश में बदल देंगे। जवान गौरव मुखर्जी वर्तमान में विशेष बलों के साथ कश्मीर में तैनात हैं। परिवार ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

भारत के खौफ से पाकिस्तान और PoK में इमरजेंसी जैसे हालात, पर्यटकों की एंट्री पर बैन और मदरसे हुए खाली, पेशावर-एबटाबाद समेत 29 जिलों में लग रहा एयर सायरन

दरअसल भारतीय सेना के जवान गौरव मुखर्जी का घर हुगली जिले के धनियाखाली गांव में है। उनके घर के बाहर रात को एक बंगाली में लिखा नोट मिला। इसमें कई वर्तनी संबंधी गलतियां थीं और इसमें उनके परिवार के खिलाफ धमकियां भी लिखी हुई थीं, जिसमें “हिंदुओं को बचाने” के लिए परिणाम भुगतने की चेतावनी और “बंगाल को बांग्लादेश में बदलने” की धमकी दी गई थी।

‘इस बार पाकिस्तान में केवल घुसकर मारो मत, घुसकर बैठ जाओ…,’ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान और सेना प्रमुख आसिम मुनीर को दिखाई उसकी औकात

धमकी भरे नोट में लिखा था, “पाकिस्तान जिंदाबाद। हमें गौरव का सिर चाहिए। अगर तुमने हिंदुओं को बचाया तो हम तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे। हम बंगाल को बांग्लादेश बना देंगे।मुखर्जी कश्मीर में भारतीय सेना के विशेष बल में तैनात हैं। धनियाखाली में रहने वाले उनके परिवार ने अपने घर के बाहर पोस्टर देखा और तुरंत स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पश्चिम बंगाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

‘1971 युद्ध में तुम्हारे पाकिस्तान के 93 हजार सैनिक हमारे सामने…,’ भारतीय सेना पर शाहिद अफरीदी ने दिया शर्मनाक बयान तो भारतीय बॉक्सर का आया करारा जवाब

सीसीटीवी फुटेज में दिखे चार लोग

इस बीच सीसीटीवी फुटेज में पोस्टर लगाए जाने के समय घर के पास दो स्कूटर पर चार अज्ञात लोग दिखाई दे रहे थे। हुगली ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है और आवास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। निगरानी कैमरे लगाए गए हैं और घर के बाहर पुलिस पिकेट तैनात की गई है, साथ ही चौबीसों घंटे गश्त भी की जा रही है।

‘क्या अब अदालत केवल अमीरों के लिए ही बची है?’ सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को लगाई फटकार; तुरंत सुनवाई से इनकार

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रहे हैं। सभी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है और अभी तक किसी संगठित समूह की संलिप्तता का कोई संकेत नहीं मिला है। ऐसा लगता है कि यह स्थानीय बदमाशों का काम है, लेकिन हम किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं।”

पहलगाम आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरीः धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारी गोली, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m