शब्बीर अहमद, हेमंत शर्मा,भोपाल/इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा के तहत मध्यप्रदेश पहुंचने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। इस मामले में हरियाणा राज्य का कनेक्शन भी निकला है। एमपी पुलिस हरियाणा के लिए रवाना हो गई है। हिरासत में लिए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
बता दें कि धमकी भरा पत्र एमपी के रतलाम जिले से इंदौर भेजा गया था। इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर मिले धमकी भरे पत्र के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

गुरुवार देर शाम जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित गुजरात स्वीट पर राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र में एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर और नाम था जिसके आधार पर पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि पत्र में जिस व्यक्ति का नाम लिखा है उसका किसी अन्य व्यक्ति से विवाद हुआ था। विवाद के बाद युवक को फंसाने के लिए किसी अन्य व्यक्ति ने पत्र लिखा है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब खालसा कॉलेज में नहीं रुकेगी। यात्रा अब खालसा कॉलेज के पास वैष्णव स्कूल में रुकेगी। खालसा कॉलेज में सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। खालसा कॉलेज में हुए विवाद के बाद यह फैसला लिया गया है।

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ की आक्रांता गजनवी और गोरी से तुलना की है। बोले राहुल गांधी की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। मैं गृहमंत्री के नाते उनको विश्वास दिलाना चाहता कि सुरक्षा की दृष्टि से परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति लेकिन पैदा कहां से हो रही है। इंदौर के खालसा कॉलेज में 10 दिन पहले स्थिति बिगाड़ने कौन गया, क्यों उनके जख्म को हरा किया गया। ये राहुल गांधी को सोचना चाहिए, कमलनाथ ने ऐसा क्यों किया? छिंदवाड़ा में भगवान की मूर्ति बनवाई फिर टुकड़े-टुकड़े कर दिए। गजनवी और गौरी की तरह क्यों कर रहे हो।कमलनाथ हर जगह जाकर आवेश की स्थिति पैदा क्यों कर रहे हैं? बोले कि मुझे लगता है कमलनाथ ही नहीं चाहते कि यात्रा एमपी में आये।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus