बेंगलुरु. कर्नाटक के बेलगावी जिले में स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी . मिली हैयह मंदिर बेलगावी के निप्पानी शहर में वस्थित है. मंदिर प्रशासन ने बताया है कि दो पत्र न उन्हें मिले हैं दोनों ही खत हिंदी में लिखे गए हैं. इसमें से एक में 20 और 21 मार्च को हमले की बात कही गई है.

एक खत में “अल्ला हु अकबर” का जिक्र भी किया गया है. मंदिर प्रशासन ने द इसकी जानकारी कर्नाटक पुलिस को दी तो पूरा प्रशासन ही हरकत में आ गया हैबेंगलुरु बम 1 धमाके के बाद पुलिस ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ाते र हुए आसपास हाईअलर्ट घोषित कर दिया है. न कर्नाटक पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. मंदिर परिसर में 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है.

मंदिर के ट्रस्टी आनंद सोलापुरकर ने बताया कि यह पत्र मंदिर के पुजारी सुरेश देशपांडे को मिले. इसके बाद पुलिस को तुरंत सूचित कर दिया गया और उचित कार्रवाई कर दी गई है, एक पत्र में यह भी लिखा था कि हम मंदिर को नष्ट कर देंगे, हम गोली चलाएंगेअब मामले की जांच की जा रही है.