मोहम्मद करीमुल्लाह, मधुबनी। पटना समेत कई सिविल कोर्ट को आज RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। पटना, गया और किशनगंज के बाद अब मधुबनी सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी प्रधान जिला जज को ई-मेल के जरिए मिली है। उन्हें फोन पर यह धमकी करीब सवा 4 बजे के आसपास मिली।

सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बात एतिहायतन तुरंत कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। इस दौरान कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

पुलिस ने धमकी की सूचना पर तुरंत जांच-पड़ताल शुरू कर दी। कोर्ट परिसर में जांच के लिए मेटल डिटेक्टर, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलाया गया है। टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मधुबनी एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में जांच जारी है। एसपी योगेंद्र कुमार ने स्वयं सिविल कोर्ट पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उनके नेतृत्व में कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे पर सघन जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी अरुण कुमार नामक व्यक्ति द्वारा ईमेल के माध्यम से दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट परिसर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं और सभी स्थानों की गहनता से तलाशी ली जा रही है।

ये भी पढ़ें- पटना से ट्रेन खुलते ही हुई जमकर लूटपाट, किसी का पर्स गायब तो किसी का पूरा बैग…यात्रियों ने लगाई सुरक्षा की गुहार, पुलिस ने झाड़ा पल्ला