Threat to bomb Tihar Jail: दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों, एयरपोर्ट के बाद अब तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जेल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद तिहाड़ जेल के अंदर और बाहर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सर्च ऑपरेशन चला रही है।
तिहाड़ जेल को मिले धमकी भरे ईमल में लिखा है कि मैंने आपकी बिल्डिंग के अंदर बम रखे हैं। ये सभी बम अगले कुछ घंटों में विस्फोट करेंगे। यह कोई मामूली धमकी नहीं है। आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं, नहीं तो बिल्डिंग (तिहाड़ जेल) के अंदर निर्दोष लोगों का खून आपके हाथों में होगा। साथ ही इस ईमेल में नीचे लिखा है कि इस हत्याकांड के पीछे ‘Court’ समूह का हाथ है।
‘मेरी मां के साथ रेप किया, मेरे कपड़े उतरवाए और… पीड़िता की आपबीती पढ़कर आपके खड़े हो जाएंगे रोंगटे
इस ईमेल आईडी से दी धमकी
इसके पहले दिल्ली के कुछ स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल भेज गया था। वहीं अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में मंगलवार को [email protected] ईमेल आईडी से बम का धमकी भरा मेल भेजा गया है। इसको भेजने वाले ने कोर्ट ग्रुप नाम दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक