शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह को जान से मारने की मिली धमकी के मामले में प्रदेश के सियासी पारे में उबाल दिखाई दे रहा है। कांग्रेस, मामले को लेकर सोशल मीडिया से लेकर बयानों से सरकार को घेर रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, बीजेपी और सरकार के इशारे पर कांग्रेसी नेताओं को धमकाने का काम किया जा रहा है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा का कहना है कि पहले सरकार ने उनका मकान तोड़ने की तैयारी की थी। अब धमकी से डराने का काम किया जा रहा है। इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को धमकी दी गई। उनके फोन से उनके खिलाफ हो रहे षडयंत्र का पर्दाफाश हुआ। बीजेपी सरकार के खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद करने वाले दिग्विजय सिंह की सुरक्षा में कमी की जा रही है।
प्रदेश के कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फसाने का बड़ा खेल सरकार खेल रही है। अमित शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लगातार सरकार की सच्चाई जनता के सामने ला रही है। इससे घबराकर सरकार और संगठन कांग्रेसी नेताओं को डराने धमकाने का काम कर रही है। लेकिन, कांग्रेस न तो अपनी आवाज बुलंदी से पीछे हटेगी न झुकेगी। कांग्रेस सरकार की इस कायरता का पूरी ताकत के जवाब देने तैयार है।
मामले पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि अब कांग्रेस के सियासत के लिए मुद्दे नहीं बचे हें। लिहाजा सरकार और संगठन पर आरोप लगातार लोगों की सहानुभूति हासिल के प्लान पर अमल कर रही है। बीजेपी ने कहा कि डॉक्टर गोविंद सिंह के मामले में पुलिस जांच कर रही है। जीतू पटवारी का झूठ भी सबके सामने आ गया है।
बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेता अवैध उद्योग ग और व्यवसाय को बचाने के लिए ऐसी ओछी राजनीति कर रही है। असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने का काम भी कांग्रेसी नेताओं का है। कांग्रेस का आपराधिक चरित्र दतिया में हाल ही में हुए मामले के जैसे ही समय-समय पर सबके सामने आता रहता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक