मोहाली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। सीएण को धमकी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है। जैसे ही यह खबर पुलिस महकमे तक पहुंची, पूरा विभाग हरकत में आ गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मोहाली के फेज 11 थाने अपराध दर्ज कर अपनी जांच शुरु कर दी है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने का पोस्टर पब्लिक गाइड मैप पर लगाया हुआ था। इस पोस्टर में कैप्टन को मारने वाले को 10 लाख डॉलर इनाम देने का उल्लेख किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फेज-11 थाने में आईपीसी की धारा 504, 506, 120बी, 34 और पंजाब प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी ऑर्डिनेंस एक्ट की धारा-3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी खंगाल रही है साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहाली के सेक्टर-66/67 के लाइट प्वाइंट पर पब्लिक गाइड मैप लगा हुआ है। इस मैप पर किसी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की फोटो लगाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो देखा कि किसी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की फोटो वाला प्रिंट निकालकर उस पर लिखा था कि जो कोई भी कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारेगा उसे 10 लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा।

पोस्टर पर संपर्क के लिए एक ईमेल आईडी लिखी हुई थी। पुलिस ने मेल आईडी साइबर सेल को भेज दिया है।