शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एसपी आदित्य मिश्रा और ब्यावरा टीआई वीरेंद्रसिंह धाकड़ को जान से मारने की धमकी देने वाले हवलदार देवेंद्र मीणा को आखिरकार बर्खास्त कर दिया गया। 148 पन्नों का हस्तलिखित माफीनामा और खुद का लेखाजोखा हवलदार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
इस हवलदार ने 10 दिसंबर 2024 से एसपी और टीआई को धमकी भरे मैसेज भेजना शुरू किया था। बीच में उसने माफी भी मांगी, लेकिन फिर सोशल मीडिया पर धमकियां देना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि, पिछले महीने ब्यावरा थाने में तैनात हवलदार देवेंद्र मीणा अपनी ड्यूटी को लेकर नाराज था। उसने सोशल मीडिया पर 148 पन्नों का हस्तलिखित माफीनामा और अपनी नाराजगी का लेखाजोखा साझा किया था। इसके बाद भी उसने धमकियां देना जारी रखा।
वहीं 1 जनवरी 2025 को उसने फिर से टीआई वीरेंद्र धाकड़ को धमकी दी और उनके बच्चों को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कहीं। ये सिलसियल यहीं नहीं रुका 19 जनवरी को एक बार फिर उसने टीआई को धमकी दी। इस बीच लगातार हवलदार की विभागीय जांच चल रही थी एसडीओपी ने बयान, साक्ष्य इत्यादि जुटाकर एसपी को सौंपे थे। तमाम विभागीय कार्रवाई हो जाने के बाद गुरुवार को हवलदार को बर्खास्त कर दिया। पूर्व में ये आरक्षक देवेंद्र मीणा वर्ष 2021 में नलखेड़ा जिला आगर मालवा में पदस्थ था। तब भी सुर्खियों मे था और पुलिस आचरण के खिलाफ काम किया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक