आगरा. ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब इसे बिल्डिंग से खतरा हो गया है. जिसके बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. साथ ही पर्यटन पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. बताया जा रहा है कि ताजमहल को तीन बिल्डिंग से खतरा है. इसके अलावा वीवीआईपी मुवमेंट को लेकर भी खतरे की आशंका जताई गई है.
दरअसल बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब ताजमहल को तीन नई हाईराइज बिल्डिंग से खतरा बताया जा रहा है. ताजमहल में वीवीआईपी टूरिस्टों पर भी हमले की आशंका जताई जा रही है. जिसे देखते हुए सिक्योरिटी प्वाइंट पर 3 नए रूफटॉप एड किया गया है.
इसे भी पढ़ें : मथुरा की शाही ईदगाह पर ठाकुर जी का अभिषेक करने पहुंची हिंदू महासभा की अध्यक्ष, कहा- जो चीज हिंदुओं की है उसे हिंदुओं को दिया जाए
ताज सुरक्षा सिक्योरिटी प्लान रिएसिस के बाद पर्यटन पुलिस भी अलर्ट हो गई है. अब खतरे वाली बिल्डिंगों पर भी पर्यटन पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. ताजगंज बसई क्षेत्र में तीन हाईराइज बिल्डिंग चिन्हित की गई है. पहले वीवीआईपी विजिट के दौरान 16 प्वाइंट पर जवान तैनात रहते थे. लेकिन अब खतरे वाली बिल्डिंग चिन्हित होने के बाद 19 सिक्योरिटी प्वाइंट कर दिए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें