भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद देश के कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इस विवाद को लेकर कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. रेलवे स्टेशन के आरपीएफ के नाम से धमकी भरा पत्र आया है. एसपी ने पत्र की सत्यता की जांच और स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.
वाराणसी और गाजीपुर स्टेशन समेत पूर्वांचल के अन्य स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर कृष्णानंद के नाम से धमकी भरा पत्र आया है. पुलिस और रेलवे विभाग पत्र की सत्यता की जांच करने में जुटे हुए हैं. गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर कृष्णानंद के नाम से आए पत्र में वाराणसी और गाजीपुर स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है. पत्र में कोई तारीख नहीं है और न ही भेजने वाले का नाम है.
इसे भी पढ़ें – 6 रेलवे स्टेशन समेत कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी, CM भी टारगेट में…
जीआरपी के उपनिरीक्षक कृष्णानंद ने बताया कि पत्र की लिखावट ज्यादा स्पष्ट नहीं है. बहुत कुछ साफ- साफ समझ में नहीं आ रहा है. मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित राय ने बताया कि धमकी भरे पत्र में वाराणसी, गाजीपुर समेत कई स्टेशनों का जिक्र था, लेकिन लिखावट ऐसी थी कि बहुत समझ नहीं आ रहा था. यह पत्र कृष्णानंद के नाम से आया था, जो जीआरपी के उपनिरीक्षक हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक