धर्मेंद्र यादव, सीहोर। नवनिर्वाचित महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। चुनावी रंजिश को लेकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर लोगों ने हमला कर दिया। महिलाओं से भी अभद्रता की। पीड़िता ने हारे हुए प्रत्याशी पर हमला करने का आरोप लगाया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

प्यार में सरहद पारः बॉयफ्रेंड से मिलने पाकिस्तान जा रही एमपी की लड़की अटारी बॉर्डर पर गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी लड़के से हुआ था प्यार

सीहोर जिले के ग्राम मुगीसपुर में के नवनिर्वाचित सरपंच परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। एक दर्जन से अधिक लाठी-डंडों से लोगों ने नवनिर्वाचित सरपंच परिवार के घर हमला बोल दिया। महिलाओं से भी जमकर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद सरपंच परिवार के लोग डरे सहमे हुए है, शिकायत पर मंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बस से उतारने पर तालिबानी सजाः बैठने को लेकर खलासी और यात्री के बीच हुआ विवाद, परिचालक को बस से खींचकर जमीन पर गिराकर लात और लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

मिली जानकारी के मुताबिक मंडी थाना अंतर्गत आने वाले मुगीसपुर में नवनिर्वाचित सरपंच रुबीना बी पति सलीम खां के घर चुनावी रंजिश को लेकर एक दर्जन से अधिक लोगों लाठी डंडे के साथ हमला बोल दिया। महिलाओं के साथ अभ्रदता करते हुए धमकाया। पीड़ित सलीम खां ने आरोप लगाते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के दिन फारुख पिता शहजाद के द्वारा रुबीना बी के समर्थकों को भी धमकाया गया ।चुनाव परिणाम के दौरान रुबीना बी ने जीत दर्ज की। इससे गुस्साए फारूक और मुबीन के सहित एक दर्जन लोगों ने घर में घुसकर धमकाया। सभी लोग लाठी डंडों से लैस थे। महिलाओं से अभद्रता की। इसके बाद पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ औऱ न्याय की गुहार लगा रहा है। वहीं शिकायत पर पुलिस ने धारा  352, 504 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पंचायत चुनाव और जीत का दावाः कांग्रेस ने अपने समर्थित 75 फीसदी लोगों के जीतने का दावा किया, बीजेपी बोली- ये उनका भ्रम, 6 जुलाई को हो जाएगा दूर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus