शब्बीर अहमद, भोपाल। प्लेन हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए युवक का नाम उज्जवल जैन बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास एक फोन आया जिसमें आरोपी ने प्लेन को हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी दी। प्लेन हाइजैक की सूचना पर एयरपोर्ट अथॉरिटी में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट से रवाना होने वाले तमाम जहाजों के साथ ही यात्रियों और उनके सामान की बारिकी से तलाशी ली गई। जब तलाशी पूरी हो गई उसके बाद ही विमान को रवाना गया। इस वजह से कई फ्लाइटें लेट हो गई।
इसे भी पढ़ें ः मप्र में CM बदलने की अटकलों पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने लगाया विराम, कहा- शिवराज ही सीएम रहेंगे
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फोन कॉल की सूचना पुलिस को दी। हाईजेक की बात सुनते ही पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। फोन करने वाले का पुलिस ने जब लोकेशन ट्रेस किया वह शुजालपुर में मिला। जिसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस भोपाल लेकर आ गई है, जहां उससे पूछताछल की जा रही है। पुलिस के आला अधिकारी दोपहर को प्रेसवार्ता लेकर पूरे मामले का खुलासा करेंगे।
इसे भी पढ़ें ः मप्र के निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन 10 जून से शुरु, 30 जून अंतिम तिथि
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक