संतोष गुप्ता, जशपुर. जशपुर विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी रेणुका भगत को जान से मारने की धमकी मिली है. रेणुका भगत ने इसकी रिपोर्ट सिटी कोटवाली थाने में लिखाई है. टीआई दलपत सिंह का कहना है कि इस मामले पर शिकायत की गई है, हमने मामले को विवेचना में ली गई है, अगर जांच में शिकायत सही पाई गई तो आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

जशपुर विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी रेणुका भगत ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के जिलाध्यक्ष शशि भगत और बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष उरांव के खिलाफ सिटी कोतवाली जशपुर में धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. दोनों ने उसके जशपुर स्थित घर में घुसकर हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी है. रेणुका भगत का आरोप है कि शशि भगत और सुभाष उरांव के द्वारा उसे हिदायत दी जा रही है कि विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार न करें.

 

रेणुका भगत ने बताया कि वह बसपा की कार्यकर्ता है. टिकट नहीं मिलने की वजह से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है. उसने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों ने नाम वापस लेने के लिए भी दबाव बनाया था. मेरे द्वारा नाम वापस नहीं लेने से अब वे दोनों मेरे घर में घुसकर हथियार दिखाकर डराने धमकाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मैं डरकर अपने पक्ष में चुनाव प्रचार न करूं.