सुरेंद्र जैन, धरसींवा। रायपुर-बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को फिर एक हाइवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। बीते तीन दिनों में तीन हादसों में दो महिलाओं और दो पुरुषों की जान जा चुकी है। मृतकों में एक दैनिक अखबार के संपादक भी शामिल हैं। खास बात यह है कि ये सभी हादसे थ्री लाइन की बीच वाली लेन में हुए और मृतक हेलमेट भी नहीं पहने थे।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को मृतक धनंजय कुमार साहू (42 वर्ष) पुत्र रामकुमार साहू अपनी मां पार्वती साहू के साथ बाइक क्रमांक सीजी 04 एफजे 4351 से धरसींवा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान अमर जवान पेट्रोल पंप के सामने, बिलासपुर से रायपुर जा रहे हाइवा क्रमांक सीजी 22 जे 7717 ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और रौंद दिया। घटना में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही धरसींवा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दो दिन पहले ही महिला की मौत

रायपुर–बिलासपुर हाइवे की सांकरा–सिमगा सिक्स लाइन पर तीन दिन पहले, आठ अक्टूबर को भी हादसे में एक महिला की मौत हुई। जानकारी के मुताबिक, मृतका नेहा सैन, पति नर्सिंग सेन, उम्र 24, निवासी मुरकुटा नांदघांट, 8 अक्टूबर की सुबह बाइक से अपने मायके सोन डोंगरी, कबीरनगर जा रही थीं। तभी धरसींवा–चरोदा के बीच सिक्स लाइन पर अचानक बाइक फिसल गई, जिससे महिला को गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान 9 एवं 10 अक्टूबर की दरम्यानी रात वह डीकेएस अस्पताल में मौत हो गई। मृतका के सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हुई।

दबंग दुनिया के संपादक की मौत

रायपुर–बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर, धरसींवा से सिमगा के बीच, धरसींवा थाना क्षेत्र में बिलासपुर से रायपुर जाने वाली थ्री लाइन में तीन दिन के भीतर तीन हादसों में चार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दो दिन पहले रायपुर के दैनिक समाचार पत्र दबंग दुनिया के संपादक आनंद प्रकाश दीक्षित की बाइक को भी हाइवा ने पीछे से टक्कर मारी थी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, संपादक आनंद प्रकाश दीक्षित अपनी बाइक क्रमांक सीजी 04 एनके 7449 से सिमगा से रायपुर जा रहे थे, तभी मोहदा ओवरब्रिज के ऊपर ट्रक क्रमांक सीजी 04 पी डब्ल्यू 9027 ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी और रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।