जालंधर. नशे के माफियाओं को नकेल कसने के लिए पंजाब पुलिस ने बड़ी पहल की है। इसके अंतर्गत एक बड़ा सिंडिकेट गिरोह पकड़ा है।


पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया था। इस ऑपरेशन में 48 किलो हेरोइन के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार किए गए।

इस अंतर्राष्ट्रीय गिरोह को रोकने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है की पुलिस टीम ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। काफी समय से इस गिरोह लोगों पर नजर रखी जा रही थी। वहीं जांच में सामने आया कि सिंडिकेट के तार सीमा के पार ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा तक फैले हुए हैं।

पकड़े गए आरोपियों से अब पूछताछ की जा रही है और जल्दी है पता नहीं लगाने की कोशिश की जाएगी की इस गिरोह के लोग कहां कहां तस्करी करते थे।