लंबी सड डिवीजन के अंतर्गत आने वाले थाना कबरवाला में नशे सहित अन्य मामलों में हिरासत में लिए गए तीन आरोपी हवालात से फरार हो गए. यह घटना देर रात की है. आरोपियों की फरारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इन्हें ढूंढ़ने के लिए अब पुलिस टीम खोजबीन कर रही है. जब आरोपी भागे, तब एक एएसआई सहित पांच कर्मचारी ड्यूटी पर थे, लेकिन उनके भागने की किसी को भनक नहीं लगी.
आपको बता दें कि भागे हुए कैदियों में से दो को 10 अप्रैल को कबरवाला पुलिस ने 3.30 क्विंटल चूरा पोस्ता के साथ गिरफ्तार किया था, जबकि एक अन्य को धारा 307 के मामले में हिरासत में रखा गया था.
Also Read This: Breaking News: पंजाब काउंटर इंटेलिजेंस ने दो आतंकी पकड़े, 2.8 किलो IED बरामद…

घटना के बाद एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने थाना प्रभारी दविंदर कुमार सहित थाने में तैनात पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. वहीं रात की ड्यूटी के इंचार्ज एएसआई जरनैल सिंह, सहायक मुंशी नरेंद्र सिंह और तीन संतरियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है. एसएसपी ने थाना का दौरा करने के बाद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
Also Read This: Grenade Attack on BJP Leader House: गैंगस्टर काका राणा का अमेरिका से कनेक्शन, भाजपा नेता पर हमले में था हाथ…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें