Chandan Mishra Murder Case: बिहार के बहुचर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों की कल मंगलवार को कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान पटना सिविल कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। तीनों आरोपियों बलवंत, रविरंजन और अभिषेक को कोर्ट की पेशी के बाद बेऊर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। इससे पहले ये सभी आरा जेल में बंद थे।

अब तक बरामद नहीं हो सका हथियार

मिली जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस चंदन मिश्रा हत्याकांड में गिरफ्तार शेरू सिंह, तौसीफ उर्फ बादशाह, बलवंत, रविरंजन और अभिषेक को रिमांड पर लेकर एक साथ पूछताछ करने की तैयारी में है। हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया हथियार अब तक बरामद नहीं हो सका है। रिमांड के दौरान पुलिस एक बार फिर हथियार बरामद करने की कोशिश करेगी।

अस्पताल में घुसकर हुई थी हत्या

चंदन मिश्रा हत्याकांड (जुलाई 2025, पटना) एक हाई-प्रोफाइल गैंगस्टर मर्डर था, जिसमें मुख्य साजिशकर्ता पुरुलिया जेल (पश्चिम बंगाल) में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह था, जिसने अपने ही पुराने साथी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश रची; पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े पांच शूटरों ने चंदन (जो इलाज के लिए भर्ती था) पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मार डाला, जिसमें मुख्य शूटर तौसीफ रजा और उसके साथी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार हुए, जिनकी पूछताछ से गैंगवार और वर्चस्व की लड़ाई का खुलासा हुआ, जिसमें कई आरोपी पकड़े गए और मामला कोर्ट में है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में शौच के लिए गई युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर मनचलों ने बुरी तरह पीटा, पीड़िता की हालत गंभीर