संतोष गुप्ता,जशपुर. पूर्व आईएएस हरमन किंडो 3 आरोपियों को आज जेल से रिहा कर दिया गया है. इन सभी को पत्थलगड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया था. मामले में पूर्व आईएएस हरमन किंडो को मुख्य आरोपी बनाया गया है. तीनों को हाईकोर्ट की तरफ से पहले ही जमानत दे दी गयी थी, जिन तीन आरोपियों को जेल से रिहा किया गया है, उनमें जोसेफ तिग्गा के अलावा हेममोन किंडो और पीटर खेस भी शामिल हैं, इन तीनों ने पत्थलगड़ी आंदोलन की अगुवाई की थी.

जशपुर के बगीचा के बछरांव, बुटंगा और कालिया में मेपत्थरगड़ी मामले में इन तीनों को पिछले महीने 23 मई को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में जोसेफ तिग्गा, पीटर खेस और हेरमोन किंडो समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में जिला कोर्ट से सभी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. बाद में आरोपियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

जहां सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने तीनों मुख्य आरोपी जोसेफ तिग्गा, हेरमोन किंडो,पीटर खेस को जमानत दे दी थी, हालांकि ये जमानत दो दिन पहले ही सभी आरोपी को मिल चुकी थी. जिसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज सभी को रिहा कर दिया गया.

हाईकोर्ट ने स्वास्थ्यगत कारणों को दृष्टिगत रखते हुए 2 जुलाई को जमानत दी थी. हालांकि यह जमानत सशर्त है। शर्तों के अनुसार वे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करेंगे.