हेमंत शर्मा, रायपुर। एटीएम ठगी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी हरियाणा के मेवात से हुई है. राजधानी पुलिस आरोपियों को लेकर रायपुर आ रही है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी शहर के चार से पांच एटीएम में चोरी की थी. चोरी के बाद अलग-अलग बैंक के अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई थी. शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देते थे. एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर रकम निकाल लेते थे.
इसे भी पढ़े- BIG BREAKING : सर्विस रायफल से आरक्षक ने की खुदकुशी, जवान मानसिक रूप से था परेशान…
राजधानी पुलिस प्रदेश के दूसरे हिस्सो में हुई घटना के संबंध में भी पूछताछ करेगी. पुलिस देर शाम इस मामले का खुलासा कर सकती है.
इसे भी पढ़े- धर्मांतरण कानून : उत्तर प्रदेश में पहली एफआईआर दर्ज, मध्य प्रदेश में जबरन उर्दू सिखाने पर एक गिरफ्तार