राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास से नाबालिग को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने का संदिग्ध मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने धर्म परिवर्तन करने वाली गैंग के 3 आरोपियों को पकड़ा है। वहीं 4 आरोपी अब भी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
दरअसल, परिजनों ने एसपी पुनीत गेहलोद को नाबालिग के मामले में ज्ञापन देकर कारवाई की मांग की थी। जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की का नाम बदलकर उसे अन्य धर्म में निकाह करवाने की तैयारी चल रही थी। जिसके पहले पुलिस ने नाबालिग को महत्वपूर्ण सुराग मिलने के बाद इंदौर से दस्तेयाब किया गया।
सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि, घटना 24 सितंबर की है, फरियादी ने कोतवाली में नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज करवाया था। जो प्रकरण क्रमांक 132(2) में दर्ज कर जांच में लिया थान। जिसमें सात आरोपी बनाए गए। उनमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी 4 आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों का इनके आसपास में आना जाना था उसी दौरान ये नाबालिग से संपर्क में आय और नाबालिग को ले गए थे। जिसके बाद आगे की कारवाई की है। इसमें आरोपी फरहीन पति जफर खान नुसरत नगर देवास, जफर पिता रुबाब खान निवासी नूसरत नगर और अकील पिता बशीर खां निवासी पत्थर मुंडला इंदौर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
थाना कोतवाली में धारा 137(2) BNS नाबालिग बालिका के संबंध में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । नाबालिग को इंदौर से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। आरोपियों पर धर्म परिवर्तन से जुड़े तथ्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 143(4), 140(3), 87, 142, 127(4) और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3/5 का इजाफा किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक