अखिल मानिकपुरी, बिलाईगढ़। अपहरण मामले में बिलाईगढ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अपहरण कर बंधक बनाकर फिरौती की मांग करने वाले तीन आरोपियों को पश्चिम बंगाल के दासपुर से गिरफ्तार किया है. साथ में पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया. डीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया.
दरअसल, बिलाईगढ़ की रहने वाली कौशिल्या बाई (36) ने पुलिस में 26 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पति शिवनारायण राकेश को अपहरण कर पश्चिम बंगला ले गया है. आरोपी पैसे की मांग कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस शिकायत के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर शिवनारायण की सकुशल बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल रवाना किया गया.
आरोपियों द्वारा पीड़ित से संपर्क किये गए मोबाईल नंबर का डिटेल खंगाला गया. इसमें मेदीनीपुर जिला के दासपुर में आरोपी के छिपे होने की जानकारी मिली. इसके बाद टीम ने आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी. मौके पर मुख्य आरोपी मलय कुमार बाग उर्फ राहुल बाग को दबोचा गया. उससे पूछताछ के बाद अन्य आरोपी चितरंजन बाग, अरघ जाना को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी के कब्जे से शिवनारायण राकेश को सकुशल बरामद किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पीड़िता के पूर्व में स्टाक मार्केट में इन्वेस्ट कराये गए उनके रकम वापस मिलने में लगातार देरी हुई. इससे परेशान होकर शिवनारायण राकेश को फिर 10 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट कराने का झांसा देकर मेदीनीपुर बुलाकर बंधक बना लिया. इसके बाद लगातार परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर 25 लाख रूपये का फिरौती रकम की मांग की. परिजनों ने आरोपी के खाते में 35000 रुपए शुरूआती फिरौती रकम जमा किया था.
आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटाप, 4 मोबाईल, आईडी कार्ड, एटीएम कार्ड एवं नकद 35 हजार रुपए जब्त की गई है. वहीं सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 342, 386, 387 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की और जेल भेज दिए.