एनके भटेले, भिंड। शहर के अटेर रोड से पांच अप्रैल की शाम हुई राहुल वर्मा के अपहरण की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों से लूट के सामान के साथ कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने बताया कि पांच अप्रैल की देर शाम आरोपियों ने युवक को शहर के अटेर रोड स्थित बेटी बचाओ चौराहे से बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया था।उसे भटमासपुरा की ओर खेतों में ले गये जहां उसके साथ मारपीट की और सोने की अंगूठियां और अन्य सामान लूट लिया। पीड़ित राहुल से कैश मांगा तो उसके पास न होने पर फोन-पे से ऑनलाइन एक लाख रुपये ट्रांसफर कराया और फरार हो गए थे। घटना के बाद सीएसपी की देखरेख में एक विशेष दल का गठन किया गया। जिसमें देहात और शहर कोरवाली टीआई और साइबर सेल टीम को शामिल किया गया। टीम ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की है।
आरोपियों के पास से लूट का सामान, वारदात में उपयोग किये गए दो अवैध कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किया है। ट्रांसफर कराये रुपये रिकवर के लिए आरोपी का बैंक खाता लॉक कर दिया है। इस वारदात को बदमाशों ने बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया था। तीनों आरोपी ऋषि यादव, विष्णु यादव, और नीलेश ओझा ने पीड़ित के बैंक खाते से अपने खाते में एक लाख ट्रांसफर करने के बाद एक अन्य दोस्त के बैंक एकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया था। जिससे वह पकड़े भी जाये तो पैसा पुलिस के हाथ न लग सके। कुछ पैसा निकाल कर वे राजस्थान चले गए। कुछ दिन गुजारने के बाद वापस लौटे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें