अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम छेरकाडीह में तीन ग्रामीणों की हत्या मामले का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा किया है. आरोपियों ने 11 अप्रैल की रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई टंगिया को बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि जितेन्द्र कुमार साहू पिता दानसाय साहू (40 वर्ष) निवासी ग्राम छेरकाडीह (स) ने थाना पलारी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 एवं 12 अप्रैल की दरम्यानी रात में बड़ा भाई यशवंत साहू, भतीजा देवेन्द्र साहू, भाभी महेश्वरी साहू का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिए है. रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ग्राम जारा के रविशंकर शुक्ला पिता कन्हैया प्रसाद शुक्ला का पूजा-पाठ के काम से पूर्व से ही ग्राम छेरकाडीह (स) में यशवंत साहू के यहां आना-जाना लगा रहता था. इस बीच आरोपी रविशंकर शुक्ला एवं महेश्वरी साहू के बीच गहरी मित्रता हो गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी रविशंकर शुक्ला ने उसके साथ अवैध संबंध बना लिया तथा महेश्वरी को इस बात पर ब्लैकमेल कर प्रताड़ित करने लगा. परेशान होकर उसने अपने पति यशवंत साहू को यह बात बताई थी. जिसके बाद परिजनों एवं ग्राम जारा के सरपंच की उपस्थिति में सामाजिक बैठक कर आरोपी रविशंकर शुक्ला को समझाइश दिया गया कि महिला से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखेगा.

बैठक के बाद भी आरोपी रविशंकर शुक्ला महेश्वरी से बातचीत करने एवं मिलने आदि के लिये बार-बार दबाव बना रहा था. लेकिन महेश्वरी साहू द्वारा उसे बार-बार मना किया जा रहा था. आरोपी रविशंकर शुक्ला इस व्यवहार से आक्रोशित हो गया. वह मन ही मन बदला लेने की योजना बनाया और इस योजना में ग्राम गातापार के दुर्गेश वर्मा और नेमीचंद ध्रुव को भी शामिल किया.

योजना के अनुसार तीनों 11 अप्रैल को लगभग रात 11.30 बजे मोटर साइकिल CG 22AC 7453 से ग्राम छेरकाडीह (स) पहुंचे. और हत्या करने की नीयत से यशवंत साहू के घर में घुसे. सबसे पहले यशवंत साहू एवं देवेन्द्र साहू पर वार कर उनकी हत्या कर दिया गया. दोनों की चीख-पुकार सुनकर महेश्वरी साहू अपने कमरे से बाहर निकली, तो आरोपियों ने उसे भी परछी में ही तब्बल से वार कर हत्या कर दिए. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी रात्रि में ही ग्राम छेरकाडीह से फरार हो गए. पुलिस द्वारा कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुये मुख्य आरोपी रविशंकर शुक्ला को पकड़ा गया. इस हत्यांकांड में मुख्य आरोपी रविशंकर शुक्ला के सांथ दुर्गेश वर्मा तथा नेमीचंद ध्रुव ने सहयोग देना स्वीकार किया है तथा आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त तब्बल, खून लगे वस्त्र, मोटर साइकिल CG 22AC 7453 जब्त किया गया है. प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है.

इस तिहरे अंधेकत्ल के प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी गिधौरी ओम प्रकाश त्रिपाठी, थाना प्रभारी सुहेला रोशन सिंह राजपूत, उप निरीक्षक चितराम ठाकुर, सउनि नेतराम वर्मा, जगसिंह ठाकुर, एवं थाना पलारी के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा. पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आनंद छाबड़ा ने भी विवेचना में लगी टीम के कार्य की सराहना की है.