अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में बीते दिनों स्टेटस लगाने को लेकर उपजे विवाद और पड़ोसियों के अभद्र व्यवहार से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शिवम् चौधरी समेत उसके पिता रमेश चौधरी और मां फूला बाई चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। 

‘अपने बेटे से तेरा संबंध बनवाऊंगी’, स्टेटस लगाने पर पड़ोसियों ने की अभद्रता, महिला ने फांसी लगाकर दी जान

बता दें कि कटरिया गांव में 27 दिसंबर को सुबह 8 बजे मोबाइल में स्टेटस लगाने के विवाद पर बवाल हो गया था। महिला ने अपने फोन पर स्टेटस लगाया था, जिसे लेकर पड़ोसी शिवम चौधरी उससे अभद्रता करने लगा। उसकी मां ने तो उसे अपने बेटे के साथ संबंध बनवाने और उसके साथ रखने तक की बात कह दी। यही नहीं, नग्न कर घुमाने की भी धमकी दी। साथ ही उसके साथ बेहद बुरा व्यवहार किया।

फांसी लगाकर महिला की मौत मामलाः आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर लगाया जाम, परिजन बोले- अंतिम संस्कार नहीं करेंगे

इन्हीं सब से परेशान होकर महिला कमरे में गई और फांसी लगाकर आत्महत्या कर जान दे दी। मृतिका के 2 छोटे बच्चे हैं जो अब अपनी मां के बिना ही जीवन गुजारेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H