रामकुमार यादव, अंबिकापुर। कंटेनर के जरिए मवेशी तस्करी कर रहे चार लोगों को मणिपुर पुलिस ने 31 मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया है. सरगुजा जिला पुलिस की पशु तस्करी मामले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.
मणिपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में मवेशी तस्करी की जा रही है. इस पर पुलिस ने बीती रात बिलासपुर चौक में वाहनों की जांच-अभियान चलाया. इसदौरान यूपी का कंटेनर वाहन चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को भगाने लगा, जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा और वाहन की तलाशी ली. वाहन में 31 भैंस मिले, जिन्हें उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने मवेशियों को अपने कब्जे में लेते हुए चालक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कंटेनर को भी जब्त किया गया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.