![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
जालंधर. जालंधर में देहात पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पैसे ऐंठने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शाहकोट थाने की पुलिस ने उक्त आरोपियों को शाहकोट इलाके से गिरफ्तार किया है.
इनकी पहचान राजा निवासी कपूरथला, दविंदर सिंह निवासी ढुड्डीवाल, कपूरथला और हरजिंदर सिंह निवासी टिब्बा थाना तलवंडी चौधरी कपूरथला के रूप में हुई है.
पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. शाहकोट थाने के एसएचओ अमन सैनी ने बताया कि शाहकोट के ट्रक यूनियन सैदपुर झिड़ी निवासी नवनीत अरोड़ा उर्फ नितिन ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/06/31d73851-0909-48b4-b877-c81437a9aa8dshahkot-loot-1024x464.jpg)
नितिन ने बताया था कि बुधवार शाम को मैं किसी काम से बाहर गया था. इस दौरान कार नंबर सीएच-01-एवाई-5234 में सवार होकर आए तीन आरोपियों ने उसे रोक लिया और कहने लगे कि तुम गलत कामों में संलिप्त हो, हमें सब पता है. हम सीआईए कपूरथला से आए हैं. हम तुम्हारे घर पर छापा मारने आए हैं.
तीनों ने पीड़ित को कार में बैठा लिया और उसे छोड़ने के लिए 50 हजार रुपए मांगें. जान बचाने के लिए नितिन ने जेब से चार हजार रुपए निकालकर आरोपियों को दे दिए. जब आरोपी इससे खुश नहीं हुए तो पीड़ित ने घर से 8 हजार रुपए और लाकर आरोपियों को दे दिए. पैसे लेने के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी जाएगी. मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 12 हजार रुपए व कार बरामद कर ली.
- BREAKING NEWS: ब्रेड फैक्ट्री में काम करने वाले युवक पर अज्ञात हमलावर ने चलाई गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
- ये तो गजब ही हो गया… सील दुकान से कई दस्तावेज हो गए गायब, FIR दर्ज, आखिर किसने लगाई सेंध?
- अदिति का अंदाज ऐसा भी…यंग हॉर्स चैंपियनशिप इवेंट में अखिलेश यादव की बेटी का दिखा जलवा, मात्र 45 सेकेंड में…
- CRPF जवान ने कैंप में की अंधाधूंध फायरिंग, फिर खुद को भी मारी गोली, घटना में 2 की मौत, 8 घायल
- सकुशल मिला 7 साल का शिवाय, CM डॉ मोहन ने की पुलिस की सराहना, कहा- अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई