अंतरिक्ष में कभी-कभी बेहद अद्भुत घटनाएं घटती हैं. इनमें कई घटनाएं बहुत ही खूबसूरत होती हैं और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं. अगस्त में कई खगोलीय घटनाएं घटने वाली हैं। सुपरमून के बाद ब्लू मून’ दिखेगा।

zero shadow day

18 अगस्त को जीरो शैडो (zero shadow day) डे होगा. ये घटना तब होती है जब सूर्य हमारी धरती के बिल्कुल ऊपर आ जाता है. इस कारण किसी भी चीज की परछाई नहीं बनती. वैज्ञानिकों के मुताबिक ये घटना हमारे देश में उन जगहों या शहरों में होती है जो कर्क और मकर रेखा के बीच आते हैं. भारत में सबसे पहले कौटिल्य ने इस खगोलीय घटना का आभास किया था. जीरो शैडो डे की घटना साल में दो बार घटती है. एक, जब सूर्य उत्तर की तरफ बढ़े और दूसरा तब आता है, जब सूर्य दक्षिण की तरफ जाए.

आसमान में दिखेगा शनि ग्रह

27 अगस्‍त का दिन भी बेहद खास होगा. इस दिन हम आसमान में अपनी आंखों से शनि ग्रह और शनि रिंग को देख सकेंगे. इस दिन शनि ग्रह सूर्य के बिल्कुल उल्टा और धरती के बिल्कुल नजदीक होगा, इसलिए इस खगोलीय दृश्‍य के साक्षी पृथ्‍वी पर रहने वाले लोग बनेंगे. ये बेहद दुर्लभ खगोलीय घटना है, जो कई वर्षों के बाद देखने को मिलती है.

नजर आएगा bluemoon

30 अगस्त को ब्लूमून (bluemoon) नजर आएगा. ब्लूमून एक बेहद दुर्लभ घटना है. चांद के रंग से इसका कोई लेना-देना नहीं होता है। अक्सर यह किसी महीने की दूसरी पूर्णिमा को नजर आता है। इस बार अगस्त के महीने में दो पूर्णिमा पड़ रही हैं। इसलिए दूसरी पूर्णिमा के दिन सुपर ब्लूमून दिखेगा। एक्सर्ट्स के मुताबिक, हर तीन साल में यह एक बार दिखाई देता है। इससे पहले यह साल 2021 में दिखा दिया था और अब यह साल 2026 में नजर आएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें