सुशील सलाम, कांकेर। शहर में इन दिनों भालुओं की मौजूदगी लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनता जा रहा है. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन अब तक इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. रविवार को देर रात को घूमते हुए भालुओं का झुंड कोतवाली परिसर में देखा गया.
गौरतलब है कि भोजन की तलाश में बीते कई दिनों से शहर में भालुओं का घुसने का सिलसिला जारी है. जिसे रोक पाने में वन विभाग नाकामयाब हो रहा है. कोतवाली परिसर में भालुओं के झुंड आने का वीडियो वायरल हो रहा है.
वहीं इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि लगभग 1 बजे थाना परिसर में घुसा था. उस दौरान थाने में 10 लोगों की ड्यूटी थी. भालू से सभी डरे तो थे लेकिन भालू कुछ देर परिसर में घूमने के बाद वापस निकल गया.
देखिये वीडियो-