कांकेर. जिले में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वन विभाग में बुधवार को उस वक्त हडकंप मच गया जब अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे के घर में एक साथ तीन भालु घुस गए. आनन-फानन में वन अमला मौके के लिए रवाना होकर भालुओं को पकड़ने की कोशिश कर रही है. एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ रिहायशी इलाकों में घुसी है. इन भालुओं को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम जद्दोजदह कर रही है.

वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि रिहायशी इलाकों में जाम के पेड़ लगे हुए हैं उन्हें खाने के लिए ही भालू घुस रहे हैं. वन विभाग के स्टाफ बुलाकर भालुओं को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पकड़ने के बाद 20-25 किलो दूर जंगल में छोड़ा जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि जंगल में फलदार पेड़ गलाए जा रहे हैं जिससे भालू जंगल में रहे और गांवों में न घुसे.

वहीं इस तरह से खुलेआम भालुओं के रिहायशी इलाकों में घुसने से वन विभाग पर भी कई सवाल उठ रहे है. इस बार तो आम नागरिक नहीं बल्कि सत्र न्यायाधीश के घर में ही भालू घुस गया है. हालांकि भालुओं के घुसने से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है.