गाजियाबाद. विजयनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात सड़क हादसा हो गया. जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना हाइवे-9 की बताई जा रही है. तीनों युवक दिल्ली की ओर से आ रहे थे. तभी एनएच 9 पर राठी मिल के कट के पास बाइक अनियंत्रित होकर आगे जा रही कार में जा घुसी.
इस हादसे युवक उछलकर दूर फेंका गए. घटना के बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को पास के अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक मृतकों के नाम 16 वर्षीय आर्यन, 15 वर्षीय भावुक तोमर और 11 वर्षीय मयंक हैं.
इसे भी पढ़ें : धान की मड़ाई के दौरान बड़ा हादसा, थ्रेसर में फंसने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

