Tirupati Express Accident: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा में दो ट्रेनों आपस में टकरा गई. हादसा हावड़ा के संतरागाछी और शालीमार स्टेशन के बीच हुआ है, जहां संतरागाछी (Santragachi) से शालीमार जा रही तिरुपति एक्सप्रेस साइड लाइन पर दो बोगियों खींच रही इंजन से टकरा गई. दोनों की सामने से भिड़त हो गई, जिससे 3 बोगियां पटरी से उतर गई. हालांकि तिरुपति एक्सप्रेस खाली था, जिससे एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. इस हादसे की वजह से शालीमार -संतरागाछी लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई.

‘पंजाबी कभी सिर नहीं झुकाते,’ पंजाब में किसानों का ट्रैक्टर मार्च, CM भगवंत मान बोले- सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए ताकि ट्रैक्टर खेतों…

हादसे के कारण आवाजाही बाधित होने की वजह से दो ट्रेनों का समय बदला गया है. इस हादसे में तिरुपति एक्सप्रेस की दो बोगियां और दूसरी ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और पटरी से उतरे बोगियों को हटाने का काम शुरू हो गया है. रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. ट्रेनों का परिचालन जल्द सामान्य करने में जुटा हुआ है.

‘धार्मिक कट्टरता से देश को बांट रहे…,’ गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का मोदी सरकार पर हमला, राष्ट्र के नाम संदेश में लगाए कई आरोप

बता दें कि बीतें 22 जनवरी को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रेन हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के चलती यात्री ट्रेन से नीचे कूद गए, जिनकी सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. ब्रेक लगाने की बाद पुष्पक एक्सप्रेस के पहिए से चिंगारी निकलने लगी थी, जिससे यात्रियों को लगा ट्रेन में आग लग गई. डर की वजह से यात्री ट्रेन से पटरी पर कूदने लगे और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m