Three Bribe Takers Arrested in Jharkhand: झारखंड में घूसखोरों का खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन हुआ है। एक ही दिन में तीन अलग-अलग जिलों से तीन रिश्वतखोर गिरफ्तार हुए हैं। गिरिडीह में एसीबी (ACB) ने कार्रवाई करते हुए LRDC क्लर्क को 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ा। वहीं दूसरे मामले में ACB ने कोडरमा जिले में 10 हजार रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी अरेस्ट किया। टीम ने रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी के घर रेड भी मारा। जबकि तीसरे मामले में सरायकेला-खरसावां जिले में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल के बड़ा बाबू खेत्र मोहन महतो को 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सभी मामलों में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पहला ममाला- गिरिडीह में LRDC क्लर्क गिरफ्तार
के गिरिडीह जिले में धनबाद एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया है। गिरिडीह के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (LRDC) कार्यालय में पोस्टेड क्लर्क (लिपिक) मनीष कुमार भारती को रंगेहाथ 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है। इसके बाद एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
हनीमून मनाने गए कपल का रोमांटिक वीडियो वायरल, देखते ही लोग बोले- ‘150 रुपए…’, देखें वीडियो
धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम शुक्रवार को सीधे LRDC ऑफिस पहुंची और क्लर्क मनीष कुमार भारती को इलाही मियां (पत्नी झुना खातून) से 10 हजार रुपए कैश लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दस हजार रुपए घूस लंबित म्यूटेशन अपील वाद निबटाने के एवज में मांगा गया था। वह रिश्वत देना नहीं चाहते थे। लिहाजा इलाही मियां ने इस मामले की जानकारी धनबाद एसीबी को दी। टीम ने पूरे मामले की जांच की. जांच में मामला सही पाय। इसके बाद कार्रवाई करते हुए घूसखोर LRDC क्लर्क को को गिरफ्तार कर लिया।

दूसरा मामला- कोडरमा में 10 हजार रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी अरेस्ट
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कोडरमा अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत सुरेंद्र प्रसाद को 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने गिरफ्तारी के बाद उसके घर पर भी छापेमारी की। इसके बाद एसीबी की टीम उसे हजारीबाग ले गयी और पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई हजारीबाग एसीबी की टीम ने की है। जमीन की ऑनलाइन एंट्री करने के एवज में राजस्व कर्मचारी ने रिश्वत में बड़ी रकम मांगी थी।
जिले के बेकोबार गांव के बहादुर राणा ने हजारीबाग भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से शिकायत की थी कि जमीन की ऑनलाइन एंट्री कराने और रसीद जारी करने के लिए अंचल कार्यालय में उनसे पैसे की मांग की जा रही है। वह रिश्वत नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने राजस्व कर्मचारी द्वारा काम के एवज में पैसे मांगने की शिकायत की। एसीबी में शिकायत के बाद मामले की जांच की। जांच में मामला सही पाए जाने पर गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। इसके बाद एसीबी की टीम ने अरेस्ट कर लिया।
साली का कटा सिर लेकर घूमता रहा जीजा: मंदिर के सामने लगाया जयकारा; देखें वीडियो

तीसरा मामला- सरायकेला-खरसावां में ग्रामीण विकास विभाग का बाबू गिरफ्तार
सरायकेला-खरसावां-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को करप्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एसीबी की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल के बड़ा बाबू को 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बड़ा बाबू का नाम खेत्र मोहन महतो है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी के अफसर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक