फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया. बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जनता गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम छा गया है.
जानकारी के अनसुार जनता गांव के निवासी गोरेलाल का 7 वर्षीय पुत्र विष्णु, अर्जुन का नौ वर्षीय पुत्र अंश, स्वर्गीय सुनील का 7 वर्षीय पुत्र आयुष गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में कक्षा दो के छात्र थे. स्कूल से तीनों बच्चे अपने घर पहुंचे और खाना खाने के बाद गांव स्थित तालाब में नहाने पहुंच गए. तभी तीनों तालाब में डूबने लगे.
इसे भी पढ़ें – डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा तौलिया, दर्द हुआ तो पहुंची अस्पताल
तालाब से कुछ दूरी पर गांव के ही कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे, जिन्होंने बच्चों को डूबता देख शोर मचाया. फिर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने मुश्किल से बच्चों को बाहर निकाला. सभी को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक