रायसेन. जिले एक गांव में एक ही परिवार के 3 मासूमों के तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है. 3 मासूमों के तालाब में डूबकर मौत की खबर से परिवार में मातम का माहौल और गांव में शोक की लहर है. तीनों मासूम के शव का पीएम कर परिजन को सौंप दिया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.

घटना रायसेन के उदयपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम विजन्हाई की है. एक परिवार के बच्चे दोपहर को घर से मछली पकडने के लिए तालाब गए हुए थे. जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की. परिजन खोजते हुए तालाब पहुंचे, जहां बच्चे पानी में डूबे दिखाई दिए. परिजनों ने तत्काल बच्चों को पानी से निकाला और पुलिस को सूचना दी.

मौके पर उदयपुर पुलिस पहुंची और बच्चों को तत्काल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों नाबालिग बच्चों को मृत घोषित कर दिया. तीनों मृत बच्चे एक ही अहिरवार परिवार के और उनकी उम्र क्रमश: 8, 12 और 14 साल बताई गई है. वहीं 3 बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पीएम के बाद शव परिजन को सौंपा

उदयपुरा टीआई प्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर रविवार सुबह 3 बच्चों का पीएम कर शव परिवार को सौंप दिया है. पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.