अनिल सक्सेना, रायसेन। ठेकेदार की लापरवाही ने एक मां की गोद सूनी कर दी। सड़क निर्माण के लिए खोदे गड्ढे में डूबने से तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे में आपस में सगे भाई-बहन हैं। तीनों की उम्र चार साल से लेकर 8 वर्ष के बीच है। सिलवानी पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला सिलवानी तहसील के ग्राम बाड़ा देवरी का है।
दरअसल सिलवानी में रोड निर्माण का कार्य चल रहा है। ठेकेदार ने अवैध तरीके से मिट्टी- मुरम खेतों और अन्य जगह से खुदाई कर रहे हैं। प्रशासन का खुला सहयोग के कारण ठेकेदार ने अवैध रूप से खोदे गए गड्ढे मे पानी मे डूबने से एक ही परिवार के सगे 3 बच्चों की हुई मौत। मरने वालों में एक भाई और दो बहनें हैं। विवेक (6 वर्ष ), विशाखा (4 वर्ष ) और एक बच्ची 8 साल की है। सभी तीनों मासूमों की मौत हो गई है।
मृतक बच्चों के पिता राधे श्याम वंशकार रघुराज के खेत पर मजदूरी का काम करते हैं। राधे श्याम मजदूरी करने और मां राशन लेने गई हुई थी दुकान। तभी नहाते समय गड्ढे में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। सड़क बनाने के लिए अवैध रूप से उत्खनन करने से गड्ढा बना था। इसी गड्ढे में ही डूबकर हुई तीनों की मौत हो गई। सिलवानी पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिलवानी स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक