अंबिकापुर. जिले के चांदनी चौक मायापुर मोहल्ले से घाघीटिकरा में सुबह पिकनिक मनाने गए पांच बच्चों में से तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों के शव को शाम तक बाहर निकाल पाई. मामला लटोरी पुलिस थाने का है.
मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर जिले से सटे ग्राम सकालो व कल्याणपुर के बीच सूरजपुर जिले में घाघीटिकरा पिकनिक स्पॉट है. जहां सोमवार की सुबह मायापुर के चांदनी चौक निवासी अनिश गुप्ता (17 वर्ष), हिमांशु सोनी (17 वर्ष), संदीप गुप्ता (16 वर्ष) व अन्य 2 किशोर पिकनिक मनाने गए हुए थे.
पिकनिक मनाने के दौरान सभी मौज मस्ती करते हुए नदी में नहाने लगे. नहाते नहाते ये तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब जाने से उनकी मौत हो गई. बाकी दो युवक उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचा नहीं सके. रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंचकर बच्चों का शव काफी मशक्कत के बाद शाम को निकाला जा सका. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.