लुधियाना.पंजाब में कुल 12 नगर कौंसिलों को वाटर प्लस सर्टीफिकेट हासिल हुए, जिसमें 3 जिला लुधियाना की नगर कौंसिलें जगराओं, मुल्लापुर दाखा और खन्ना हैं। नगर कौंसिल मुल्लापुर दाखा ने ये दोनों ही उपलब्धियां गार्बेज फ्री सिटी सर्टीफिकेशन में 1 स्टार रैकिंग और ओ.डी.ऐफ. में वाटर प्लस सर्टीफिकेट हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
जिस करके नगर कौंसिल मुल्लांपुर दाखा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में जोन में पहला स्थान हासिल किया है तथा नगर कौसल मुल्लांपुर दाखा के लिए डिप्टी कमिशनर और नगर कौंसिल के अधिकारियां को 11 जनवरी को राष्ट्रपति अवार्ड के लिए दिल्ली बुलाया गया है।
डिप्टी कमिश्नर लुधियाना श्रीमती सुरभि मलिक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस महान उपलब्धि के लिए पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है। गौरतलब है कि वर्तमान में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाती है और पूरा देश इसमें भाग लेता है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत काबुल शहरों को कचरा मुक्त शहर और ओडीएफ के तहत स्टार रेटिंग दी गई है। इसके अंतर्गत रैकिंग दी जाती हैं, जिसमें सबसे अधिक रैंकिंग वाटर प्लस की होती है।
- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, ये दिग्गज बनने जा रहा नया बैटिंग कोच
- राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है बैंकिंग सिस्टम
- India Mobility Global Expo 2025: एंट्री मुफ्त,पास के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं, जानें कैसे…
- रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर MP सरकार की पहल, क्रेडाई के सुझावों पर उच्चस्तरीय समिति का किया गठन
- किसान आंदोलन : 21 जनवरी को दिल्ली कूच की तैयारी, सरवन पंधेर का ऐलान