लुधियाना.पंजाब में कुल 12 नगर कौंसिलों को वाटर प्लस सर्टीफिकेट हासिल हुए, जिसमें 3 जिला लुधियाना की नगर कौंसिलें जगराओं, मुल्लापुर दाखा और खन्ना हैं। नगर कौंसिल मुल्लापुर दाखा ने ये दोनों ही उपलब्धियां गार्बेज फ्री सिटी सर्टीफिकेशन में 1 स्टार रैकिंग और ओ.डी.ऐफ. में वाटर प्लस सर्टीफिकेट हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
जिस करके नगर कौंसिल मुल्लांपुर दाखा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में जोन में पहला स्थान हासिल किया है तथा नगर कौसल मुल्लांपुर दाखा के लिए डिप्टी कमिशनर और नगर कौंसिल के अधिकारियां को 11 जनवरी को राष्ट्रपति अवार्ड के लिए दिल्ली बुलाया गया है।
डिप्टी कमिश्नर लुधियाना श्रीमती सुरभि मलिक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस महान उपलब्धि के लिए पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है। गौरतलब है कि वर्तमान में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाती है और पूरा देश इसमें भाग लेता है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत काबुल शहरों को कचरा मुक्त शहर और ओडीएफ के तहत स्टार रेटिंग दी गई है। इसके अंतर्गत रैकिंग दी जाती हैं, जिसमें सबसे अधिक रैंकिंग वाटर प्लस की होती है।
- उमा भारती का फेक वीडियो बनाने वाला छात्र गिरफ्तार, खेती भी करता है आरोपी, इस वजह से एडिट कर यूट्यूब पर करता था अपलोड
- कार्तिक मास में निकली बाबा महाकाल की सवारी, जाना प्रजा का हाल, भक्तों का उमड़ा हुजूम
- केंद्रीय गृह मंत्री पदक की घोषणा: MP के इन जांबाज पुलिस अफसर होंगे सम्मानित, सूची जारी
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ, बेटी के प्रेमी को अगवाकर परिजनों ने की हत्या, राजधानी में सेन्ट्रल जेल के बाहर चली गोली, आबकारी विभाग की टीम ने जंगल में मारा छापा, चाकू की आड़ में भाजयुमो नेता से मोबाइल-कैश की लूट…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Sunny leone और Daniel Weber ने 13 साल बाद दोबारा शादी रचाई, शादी में तीनों बच्चे हुए शामिल …