मुंबई. महाराष्‍ट्र के इगतपुरी रेलवे स्‍टेशन के पास हावड़ा मेल डिरेल हो गई. इस हादसे में ट्रेन के तीन कोच पटरी से उतर गए है. फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मौके पर रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. पटरियों के मरम्‍मत का कार्य जारी है. हादसे की वजह से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में देरी हो सकती है.

मुंबई से हावड़ा जा रही 12809 हावड़ा मेल के तीन कोच इगतपुरी रेलवे स्‍टेशन के पास पटरी से उतर गए. ये हादसा देर रात करीब ढाई से 3 बजे के करीब हुआ है. इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है, लेकिन ट्रेन रूट बाधित हो गया है. इस रूट पर चलने वाली 12 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है. मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी की ओर से प्रेस रिलीज कर यह जानकारी दी गई.

जानकारी के मुताबिक मुंबई से चलकर मुंबई-हावड़ा मेल नागपुर के रास्ते जा रही थी. ट्रेन की पैंट्री कार और दो स्लीपर कोच (S-12, S-13) पटरी से उतर गए. सुरक्षाबल फौरन मौके पर पहुंचे. इसके पीछे के कारण का पता अभी नहीं चल सका है.

घटना के कारण कई ट्रेन डायवर्ट कर दी गई है-

पुणे-दौंड-मनमाड मार्ग पर डायवर्ट ट्रेनें-

11057 CSMT- अमृतसर एक्सप्रेस

15645 LTT- गुवाहाटी एक्सप्रेस

12167 LTT-वाराणसी एक्सप्रेस

वसई रोड-सूरत-जलगांव रूट पर डायवर्ट ट्रेनें-

11093 CSMT-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस

12141 LTT-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस

15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस

12811 LTT-हटिया एक्सप्रेस