ग्रेटर नोएडा. मेडिकल डिवाइस पार्क (एमडीपी) में तीन बड़ी कंपनियों को जमीन आवंटित कर दी गई. तीनों कंपनियां 250 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगी और 1000 से अधिक लोगों को रोजगार देंगी. अब तक मेडिकल डिवाइस पार्क में 62 कंपनियों को जमीन आवंटित की जा चुकी है.

यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित किया जा रहा है. 350 एकड़ में यह पार्क विकसित किया जा रहा है. कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निर्माण कार्य हो रहा. मेडिकल डिवाइस पार्क में उन्हीं कंपनियों को जमीन दी जा रही है जो केंद्र सरकार की सूची में शामिल हैं. केंद्र सरकार का प्रयास है कि जो मेडिकल उपकरण विदेशों से मंगाए जाते हैं, उनका उत्पादन देश में किया जाए.

यमुना प्राधिकरण ने बुधवार को 4000 वर्ग मीटर से बड़े भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के जरिए किया है. प्राधिकरण ने मैसर्स वेलमेड इंटरनेशनल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को 10000 वर्गमीटर, एलेंजर्स मेडिकल सिस्टम्स लिमिटेड को 10000 वर्गमीटर और मैसर्स डीलक्स साइंटिफिक सरजिको प्राइवेट लिमिटेड को 12000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई है. अब इनको आवंटन पत्र दिया जाएगा.