कुंदन कुमार/पटना। राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन पुलिस सतर्कता से समय-समय पर उनकी साजिशों को नाकाम भी कर रही है। ताजा मामला पटना के महेंद्र इलाके का है, जहां एसबीआई बैंक में लूट की साजिश रचने पहुंचे तीन बदमाशों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

साजिश नाकाम हो गई

घटना पटना जिले के महेंद्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शाखा की है। तीन संदिग्ध युवक रंजन मिश्रा, हरेंद्र तिवारी और जितेंद्र कुमार, जो कि पटना के बिहटा क्षेत्र के रहने वाले हैं बैंक में लूटपाट की नीयत से पहुंचे थे। लेकिन उनकी हरकतों पर बैंक मैनेजर की पैनी नजर पड़ गई और उनकी साजिश वहीं नाकाम हो गई।

पुलिस को सूचना दी

दरअसल, तीनों युवक काफी देर से बैंक परिसर के अंदर और बाहर संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। इसी दौरान एक ग्राहक रविंद्र कुमार ने अपने खाते से 10,000 निकाले। तभी एक बदमाश ने उन्हें 500 रुपए का नोट देकर उसके बदले छोटे नोट मांगे। इस पूरी गतिविधि को देखकर बैंक मैनेजर को संदेह हुआ। मैनेजर ने तुरंत स्टाफ से बैंक का गेट बंद करवाया और पुलिस को सूचना दी।

पांच मामले पहले से दर्ज हैं

सूचना मिलते ही फिरबहोर थाने की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान तीनों बदमाश पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे। लेकिन जब उनकी तस्वीरें पुलिस ने चक्र ऐप पर अपलोड की,तो इनका आपराधिक इतिहास सामने आ गया। जांच में पता चला कि इन तीनों के खिलाफ पटना जिले के विभिन्न थानों में बैंक ग्राहकों से लूट और छिनतई के पांच मामले पहले से दर्ज हैं।

तीनों को जेल भेज दिया

पुलिस ने उनके पास से 71,000 नकद और एक बाइक बरामद की है, जिसका इस्तेमाल ये घटनाओं में करते थे। गिरफ्तारी की पुष्टि फिरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने की है। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है।