रायपुर। पुणे में तीन दिन के लिए डीजीपी कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया है. जिसमें छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी भी शामिल होंगे. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे.
इस सम्मेलन का आयोजन शहर के पाषण इलाके में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में किया जाएगा. 6 से 8 दिसंबर के बीच होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारी, केन्द्रीय जांच एजेंसियों और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शरीक होंगे. अमित शाह कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को और प्रधानमंत्री मोदी समापन सत्र को संबोधित कर सकते हैं.